18400 की नगदी के साथ चार सट्टा खाईबाड़ी करने वालों को कलियर पुलिस ने पकड़ा,,,
कलियर।
पुलिस ने सट्टा खाईबाड़ी करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 18400 रुपये की नगदी समेत पेन डायरी, गत्ता सट्टा पर्ची बरामद कर जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कारवाई शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की दरगाह के पेतियाना गेट के सामने टिन साइड में सट्टा खाई बड़ी करते हुए शाहबाज,मोहसिन निवासी खालापार मुजफ्फरनगर और महफूज, खालिक रायपुर देहरादून को पैन डायरी ,सट्टा पर्ची व 18400 रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है।टीम में एसआई हेमदत्त भरद्वाज, भीमदत्त शर्मा, जितेंद्र सिंह शामिल रहे।