हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब शहर की दशा और दिशा बदलने का करेगा काम ,,,

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब शहर की दशा और दिशा बदलने का करेगा काम ,,,

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब शहर की दशा और दिशा बदलने का करेगा काम ,,,
हरिद्वार:
कुछ समय पहले तक केवल अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब शहर की दशा और दिशा बदलने का काम कर रहा है। प्राधिकरण ने एक तरफ भारत सरकार के खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत शंकराचार्य चौक फ्लाइओवर के नीचे स्पोर्टस जोन विकसित करते हुए हरिद्वार की खेल प्रतिभाओं को नायाब तोहफा दिया है। वहीं, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी विशाल शिवमूर्ति के समीप हाइवे पर केबल ब्रिज को डाइनैमिक व फसाड़ लाइटों से रोशन किया है। हरकी पैड़ी पर सांध्यकालीन आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को ये जगमग लाइटें अनायास ही श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित करेंगी और उन्हें हरिद्वार आकर सुखद अनुभूति होगी। प्राधिकरण के सचिव अंशुल सिंह ने इन दोनों संकल्पनाओं को धरातल पर उतारने का काम बखूबी किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधिवत रूप से ये दोनों सौगात आमजन को समर्पित की। फ्लाइओवर के नीचे अक्सर अतिक्रमण का अड्डा बनने वाली खाली जगह का खूबसूरत स्पोर्टस जोन के रूप में विकसित होना प्राधिकरण सचिव अंशुल सिंह की रचनात्मकता और कुशल प्रबंधन का कमाल है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को यह आइडिया बेहद पंसद आया और उन्होंने इसकी प्रशंसा की। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अभिनव प्रयोग के लिए प्राधिकरण सचिव अंशुल सिंह को शाबाशी देते हुए इस पहल को युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में मील का पत्थर बताया। दूसरी तरफ स्पोर्टस जोन को लेकर शहर के खेल प्रेमी खासे उत्साहित हैं। स्थानीय खिलाड़ी नितिन कुमार, सुनील चौहान, दीपक प्रजापति, निखिल विश्वास आदि ने कहा कि स्पोर्टस जोन से खुद को फिट रखने और खेलों में खुद को निखारने में हम सबको मदद मिलेगी। प्राधिकरण की यह पहल शानदार है और इसके लिए प्राधिकरण के सचिव अंशुल सिंह बधाई के पात्र हैं।
——————
एक छत के नीचे कई सारे खेल
शंकराचार्य चौक पर फ्लाईओवर के नीचे एचआरडीए की ओर से 235.00 लाख रुपये की लागत से बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, ओपन जिम विकसित किया है। खास बात यह है कि पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। खेल सुविधाओं के लिए पार्क का भरपूर लाभ आसपास मौजूद कॉलोनियों के लोग आसानी से ले सकेंगे। इसमें बच्चों के खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी। लोगों को वाहन पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। वहीं, कुंभ और कांवड़ के दौरान भी आवश्यकता पड़ने पर इसका बेहतर उपयोग किया जा सकेगा।
—————-
दूसरे चरण में जल्द शुरू होगा काम
एचआरडीए के सचिव अंशुल सिंह ने बताया कि शहर के युवाओं और खेल प्रतिभाओं के लिए कुछ अच्छा करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। बताया कि दूसरे चरण में सप्तऋषि से लेकर दूधाधारी चौक के फ्लाईओवर के नीचे इसे बनाया जाएगा। इसमें कुल 8 कोर्ट होंगे। पूरी उम्मीद है कि शहर के विकास में यह पहल शानदार साबित होगी। जिससे युवाओं को एक जगह पर कई खेल खेलने की सुविधा मिलेगी।
—————–

उत्तराखंड