छः सूत्रीय मांगों को लेकर दरगाह कार्यालय पर तीसरे दिन भी कोंग्रेसियो का धरना प्रदर्शन जारी, स्थानीय विधायक फुरकान समर्थकों सहित मोके पर डटे,जायरीन परेशान,,,

छः सूत्रीय मांगों को लेकर दरगाह कार्यालय पर तीसरे दिन भी कोंग्रेसियो का धरना प्रदर्शन जारी, स्थानीय विधायक फुरकान समर्थकों सहित मोके पर डटे,जायरीन परेशान,,,

छः सूत्रीय मांगों को लेकर दरगाह कार्यालय पर तीसरे दिन भी कोंग्रेसियो का धरना प्रदर्शन जारी, स्थानीय विधायक फुरकान समर्थकों सहित मोके पर डटे,जायरीन परेशान,,,

सीईओ वक्फ बोर्ड व उपजिला अधिकारी ने नियाज का ठेका न करने की मांग कल ही कर ली थी स्वीकार,,,

कलियर।
अनवर राणा।

नियाज का ठेका न करने व दरगाह प्रबंधक को हटाने ,की 6 सूत्रीय मांग को लेकर बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी। बाजार बंद होने से नौचंदी जुमेरात पर ज़ियारत करने आए जायरीनो की भी भारी परेशानी हो रही है। धरने में समर्थन के लिए झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती व भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी पहुंचे।
दरगाह कार्यालय के बाहर धरना तीसरे दिन भी जारी है।बाजार बंद कर दुकानदार धरने पर बैठे हुए हैं।बजार बंद होने से नौचंदी जुमेरात पर जायरीनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।क्षेत्रीय विधायक भी धरना स्थल पर मौजूद हैं। उनकी मांग ठेका निरस्त करने और दरगाह प्रबंधक रजिया हो हटाने की है।उनका कहना कि जब तक जब तक ठेका निरस्त और प्रबंधक को नही हटाया जायेगा व धरना स्थल से नही हटेंगे। वही झबरेड़ा से विधायक वीरेंद्र जाती भी पहुंच गए और उन्होंने कहा तीन दिनों से यह धरना चल रहा है वह भी धरने में अपना समर्थन देने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा प्रशासन व्यापारियों की मांगे माने।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद,शफक्कत अली,सलीम प्रधान, अकरम प्रधान,निवर्तमान सभासद नाज़िम त्यागी,प्रवेज मलिक,इस्तेकार प्रधान, मोहसिन सिद्दीकी,अकरम साबरी,राव शकील आजम,सचिन चौधरी, इसरार शरीफ,खालिद साबरी,मौसम अली,कृष्ण पूरी,साहिल राणा समेत व्यापारी मौजूद हैं।

उत्तराखंड