पैसा कमाने की चाहत में एक नाबालिक अपने परिजनों को बिना बताए घर से भागा, चंडीगढ से पुलिस ने किया बरामद,,,
रुड़की ।
पैसा कमाने की चाहत में एक नाबालिक अपने परिजनों को बिना बताए घर से भाग गया। नाबालिक के अचानक से घर से भाग जाने से उसके परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने उसकी तलाश अपने स्तर से की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद मामले में तहरीर पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी इमरान का 14 वर्षीय पुत्र पैसा कमाने के लिए अपने परिजनों को बिना बताए घर से फरार हो गया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने उसे तलाशने के लिए उसके दोस्तों वह रिश्तेदारियों में उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। परेशान परिजन गंगनहर कोतवाली पहुंचे और नाबालिक को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगे। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नाबालिक के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया जिसकी लोकेशन चंडीगढ़ में पाई गई। एक पुलिस टीम चंडीगढ़ स्थित जीरकपुर पहुंची और नाबालिक को वहां से बरामद कर वापस रुड़की ले आई। पुलिस ने नाबालिक को समझा बुझाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।