जानिये:-हल्द्वानी घटना पर क्या बोले उत्तराखण्ड की वक्फ दरगाह जिलानी शाह पर अवैध कब्जेधारक सैय्यद हाफिज मेहराज,,,
कलियर।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की बाबा जिलानी की दरगाह व साबिर पाक दरगाह की शिदरी(कमरे) पर अवैध कब्जेधारक सैयद मेहराज हुसैन ने पीरान कलियर में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए हल्द्वानी में हुई घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं हुए कहा जिस तरह से उन्होंने स्थिति को नियंत्रण किया है
और उन्होंने कर्फ्यू में ढील पर भी आभार वक्त किया उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कार्रवाई होनी चाहिए दंगाई चाहे कोई भी हो और बेकसूर को परेशान ना किया जायें
आगे सैयद मेहराज हुसैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए कहा की खास तौर से गरीबों का ध्यान रखा जाए । क्योंकि कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जिनका रोज का खाना कमाना है जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पलते हैं ।