कांग्रेस विधायकों के साथ दुकानदारों के धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले दो भाजपाइयों को पार्टी अध्यक्ष ने थमाया नोटिस,,,
कलियर।
पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक को हटाने की मांग को लेकर दुकानदारों के साथ कोंग्रेस विधायक हाजी फुरकान के साथ ही भाजपा के दो पदाधिकारी भी डटे रहे। कलियर दरगाह पर भाजपा नेता बेहरोज आलम की पत्नी रजिया तैनात चली आ रही है। प्रबंधक के रवैये से खिन्न होकर दुकानदारों ने मोर्चा खोल रखा था, इसमें स्थानीय कोंग्रेस विधायक हाजी फुरकान समर्थकों के साथ दुकानदारों के पक्ष में दरगाह कार्यालय पर कुछ मांग लेकर धरना करने तीन दिन तक डटे रहे। इस धरना प्रदर्शन में कलियर क्षेत्र के दुकानदारों के साथ ही कोंग्रेस विधायक के धरने में भाजपा के पदाधिकारी व हज कमेटी के सदस्य अकरम होटल वाले व डॉ सहजाद भी तनमन से लगे रहे। अब भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफजाल अहंमद ने दोनों ही भाजपा नेताओं को पार्टी विरोधी कार्य बताकर कारण बताओ का पत्र देकर 7 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा है हालांकि इनमें से राज्य हज कमेटी के सदस्य अकरम भावी नगर पंचायत प्रतियासी भी होने का दम भर रहे थे।