5400 ग्रेड-पे पा रहे शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा भी जल्द मिलने जा रहा एलटी कैडर के 500 से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगा लाभ,,,
देहरादून।
राज्य में अंतरमंडलीय तबादलों का रास्ता खुलने से एलटी कैडर के 500 से ज्यादा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। शिक्षक वर्षों से अंतरमंडलीय तबादले की मांग करते आ रहे हैं। दूसरी तरफ, 5400 ग्रेड-पे पा रहे शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा भी जल्द मिलने जा रहा है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि शिक्षा महकमे में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को पहले से ही राजपत्रित अधिकारी का दर्जा मिला हुआ है। शिक्षक पिछले कई वर्षों से राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग करते आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।