मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी रहा जारी,

मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी रहा जारी,

मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी रहा जारी,
रुड़की।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन बाल विकास परियोजना द्वितीय ग्रामीण केंद्र रामनगर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
आंगनबाड़ी संगठन की जिला महामंत्री ममता बादल का कहना है कि लंबे समय से उनका संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रहा है। जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी कार्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व संगठन की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था लेकिन उसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। अब संगठन ने मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रीना सैनी,उपध्यक्ष नीलम, ममता सैनी,नेहा सैनी,जोनी देवी,मन्जुदेवी,रूबी, ललिता,किरण,सुषमा,ललिता, ममनेश,शालू,शालूनी, अन्जू, समर जहाँ, हदिशा, समुम लता, सायराबानो, कुम् अनम, अफसाना तरन्नु जहाँ, सायमा, शगुफ्ता इसरत, रिजवानी, रजिया, शहराज, हसीना, इसरत तबस्सुम, बेबीरानी, रेशमा महरू चीरार मायारानी, ए ‘मन्बू, सपना, मुसरत प्रवीन आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड