नशे की लत पूरी करने के लिए दो दोस्तों ने वेब सीरीज से आइडिया लेकर लूट की घटना को दिया अंजाम,,,

नशे की लत पूरी करने के लिए दो दोस्तों ने वेब सीरीज से आइडिया लेकर लूट की घटना को दिया अंजाम,,,
देहरादून:
नशे की लत पूरी करने के लिए दो दोस्तों ने वेब सीरीज से आइडिया लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया, लेकिन चंद घंटों बाद ही पुलिस ने उनकी सारी प्लानिंग पर पानी फेरते हुए नाबालिग समेत दोनो दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उनके कब्जे से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटी गई नगदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दरअसल ब्रस्पतिवार को थाना रायपुर पुलिस को कुलदीप सिंह पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम हेतलपुर सरसावा सहारनपुर हाल निवासी मंदाकिनी विहार सहस्त्रधारा रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा दिखाकर उससे 5 हाजर रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। स्ट्रीट क्राइम पर सख्त पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए और पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास जाने वाले रास्तों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, पूर्व में लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन किया गया, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सहस्त्रधारा रोड़ से पालीटेक्निक की ओर जाने वाले रास्ते से नाबालिग समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे लूटी गई रकम और मोबाल फोन बरामद हुआ। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया आरोपी नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल पर बेबी सीरीज देखकर उनको ये आइडिया आया था।
—————————————-
नाम पता अभियुक्त….
1- विक्रम सिंह पुत्र नागेन्द्र निवासी थाना झाले जिला दरभंगा विहार हाल पता राजीव नगर कण्डोली रायपुर दे0दून, उम्र 19 वर्ष
2-एक विधि विवादित किशोर
—————————————-
बरामदगी का विवरण…
1- 5000/-रूपये (घटना में लूटी गयी धनराशि)
2- एक मोबाइल फोन (घटना में लूटा गयाा)
3- एक देसी तमंचा 12 बोर
4- एक अद्द जिन्दा कारतूस 12 बोर
5- एक मोटर साईकिल यू0के0-07-एफआर-1622 (स्प्लेण्डर)
—————————————-
पुलिस टीम……
1- कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- वरि0उ0नि0 गुमान सिंह
3- उ0नि0 मनोज भट्ट
4- हे0का0 दीप प्रकाश
5- का0 सौरभ वालिया
6- कानि0 मनोज कुमार
7- कानि0 हिमांशु कुमार
8- कानि0 विनोद कुमार

उत्तराखंड