इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी “स्पोर्ट्स फेस्ट 2024” का किया गया आयोजन ,,,

इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी “स्पोर्ट्स फेस्ट 2024” का किया गया आयोजन ,,,

इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी “स्पोर्ट्स फेस्ट 2024” का किया गया आयोजन ,,,
कलियर।रुड़की:
इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी “स्पोर्ट्स फेस्ट 2024” का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने बैडमिंटन, रेस, म्यूजिकल चेयर, खो-खो, क्रिकेट आदि खेलों में प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 के आयोजक मौ. वकार इकबाल ने बताया कॉलेज में हर साल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस बार स्पोर्ट्स फेस्ट 26 फरवरी से 28 फरवरी तक विभिन्न खेलो के साथ किया गया। जिसमे बैडमिंटन में अयान और आसमा कुरेशी, 200 मीटर रेस में अलिफ साहनी व नेहा, म्यूजिकल चेयर में मेहविश खान, खो-खो में सानिया और टीम, रिले रेस में सावेज व ईरम, थ्री लैग रेस में स्वाती और सुरैया, क्रिकेट में आफताब की टीम ने परवेज की टीम को 35 रनों से हराकर उनकी पिछले साल की बादशाहत को खत्म किया। आफताब को 56 रनों की शानदार पारी और चार विकेट अपने नाम करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है, जिसका ध्यान इंस्टिट्यूट समय-समय पर रखता है। इस मौके पर कॉलेज के रजिस्टरार अनुपम सिरस्वाल, सुधीर शर्मा, व आयोजन समिति मोहम्मद वकार इकबाल, संकल्प त्यागी, ललित गिरी, अमित राधे, शिवानी, गोरखनाथ, दीपा बिष्ट, शाहीन जहां, विजुल, आंचल आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड