पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कार सवारों ने पति के साथ की मारपीट,,,
रुड़की।
पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कार सवारों ने पति के साथ मारपीट कर डाली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कारवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम लगभग 8.30 बजे की है जब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन के पास वाले सब्जी मार्केट से सब्जी लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही स्टेशन रोड से प्रीत विहार वाली गली में दाखिल हुए तो असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पत्नी से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। इस पर विरोध किया और शोर सुनकर लोग इकट्ठे हुए तो तब तो वो लोग वहां से चले गए। करीब दस मिनट बाद वो लोग फिर से मारुति ऑल्टो गाड़ी लेकर आए और उक्त व्यक्ति के ऊपर डंडे से हमला कर दिया घटना के अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित द्वारा कॉलोनी वासियों के साथ जाकर गंग नहर कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई तथा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं इसके साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर आई हैं आरोपियों की तलाश की जा रही है।