अवैध खनन वाहन के नीचे आने से टेम्पो चाक की दर्दनाक मौत, एनएच पर मिट्टी डालने वाले अवैध खनन माफिया ने सरकारी खनन का रूप दे कर पुलिस को किया भृमित,,,
अवैध खनन माफियाओं के वाहन की जड़ में कलियर थाना क्षेत्र में भी हो चुकी दो दर्दनाक मौत,अवैध खनन ओवर लोडिड डम्परों से पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से रातदिन जारी,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो में टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आए चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत होना बताया गया है। परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जाम लगाया है। गुस्साए लोगों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाबू उम्र 45 पुत्र पृथ्वी निवासी रायसी टेंपो चलाता है। बताया गया है कि बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे टेंपो चालक अपने टेंपो से वापस अपने घर रायसी लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में टक्कर मार दी। खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टेंपो में टक्कर लगने से चालक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस में बरामद टेंपो चालक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मामले में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली अब थाने में खाली खड़ी है जिसमें पुलिस की लापरवाही साफ जाहिर दिख रही है। उन्होंने मामले में सही कार्रवाई करने को लेकर रायसी चौक पर जाम लगाया है। लोगों की बढ़ती भीड़ और उनके गुस्से को देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बताया गया है की मृतक के पांच बच्चे हैं और उसकी पत्नी बीमार चल रही है। परिवार में उनका लालन-पालन करने वाला अब कोई नहीं बचा है जिसको लेकर परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक अभी किसी भी समझौते की बात सामने नहीं आई है।अवैध खनन हरिद्वार के प्रत्येक इलाके में खुलेआम ओवर लोडिड डम्पर व ट्रेक्टर ट्राली से दिनरात सड़को पर दौड़कर किया जा रहा आज जैसी घटना यह पहली घटना नहीं बल्कि आये दिन इस तरह की अवैध खनन के वाहनों से घटना घटित हो रहीं हैं।इस तरह की दर्दनाक दो घटना कलियर थाना क्षेत्र में एक माह के अंतराल में ही घटित हो चुकी है। घटनाएं होने का कारण भी कोई ओर नहीं बल्कि अवैध वसूली के चलते पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग भी इनके चालको के लाइसेंस व कागजात की कोई जांच करने की जहमत नहीं उठा पाते है ओर राहगीरों की जान बेमौत हो जाती है। अवैध खनन माफियाओं ने अब नियम कानून के विरुद्ध एनएच में मिट्टी डालने का ठेका लेकर अपने द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को ही सरकार के द्वारा कराए जा रहे खनन का रूप देना शुरू कर दिया है ओर खनन भी चौबीस घण्टे ओवर लोडिड वाहनों से किया जा रहा न ही पुलिस प्रशासन ओर न ही जिला प्रशासन सहित परिवहन विभाग इन अवैध खनन में लगे वाहनों पर कोई कार्यवाही कर रहा है जिस कारण अवैध खनन वाहनों से राहगीरों की मौत हो रही है।

