उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डॉ०अजीज क़ुरैशी के निधन पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने किया गहरा दुख व्यक्त,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डॉ०अजीज क़ुरैशी के निधन पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।विगत दिवस भोपाल में लंबी बीमारी के बाद अजीज कुरैशी का निधन हो गया।अफजल मंगलौरी ने कहा कि दिवंगत राज्यपाल अजीज कुरैशी एक महान समाज सेवी के साथ-साथ एक विचारक भी थे।वे उत्तराखंड की संस्कृति से बहुत प्रेम करते थे और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लिए उनका विशेष योगदान रहा।अफजल मंगलौरी ने कहा कि वे राज्यपाल के पद पर रहते हुए बड़ी सादगी के साथ जीवन यापन करते थे।उन्होंने कहा कि कुरैशी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में भी सदैव याद किये जाएंगे।उनके निधन पर समिति के उपाध्यक्ष ईश्वर लाल शास्त्री,डाक्टर नैयर काजमी,श्रीमती रश्मि चौधरी,दिनेश पहलवान,काजी शमीम शम्मी अल्वी,इमरान देशभक्त,मौलाना अरशद कासमी,निवर्तमान चेयरमैन शहजाद खान,राव मोहम्मद इनाम,डॉक्टर मोहम्मद मतीन उत्तराधिकारी स्वतंत्रता सेनानी संग्राम,श्रीगोपाल नारसन,ओमप्रकाश नूर,सलमान फरीदी,शशि सैनी,अताउर रहमान अंसारी,सैयद नफीसुल हसन,पीयूष ठाकुर आदि ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।