25 हजार के इनामी को कनखल थाने की पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम हरियाणा से लायी दबोच ,,,

25 हजार के इनामी को कनखल थाने की पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम हरियाणा से लायी दबोच ,,,

25 हजार के इनामी को कनखल थाने की पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम हरियाणा से लायी दबोच ,,,
हरिद्वार:
जानलेवा हमले के मामले में चार साल से ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को गच्चा दे रहे 25 हजार के इनामी को कनखल थाने की पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम हरियाणा से दबोच लाई। आरोपी हत्या के प्रयास में नामज़द था, जो लगातार गिरफ्तार से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एएनटीएफ ने में ऐसा जाल बिछाया कि शातिर उसमें फंस गया। गिरफ्तारी में एएनटीएफ के उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की अहम भूमिका रही। एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। आरोपी को हरिद्वार लाकर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मई 2020 में जमालपुर कला निवासी शहीद हसन ने थाना कनखल में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गाली गलौच, भाई की हत्या करने के इरादे से मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन तीसरा आरोपी मिंटू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिंह निवासी दोघट जिला बागपत उत्तरप्रदेश हाल निवासी ग्राम कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा तभी से लगातार फरार चल रहा था। इसी बीच आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर ए.एन. टी.एफ. व थाना कनखल पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर कई दिनों तक सोनीपत हरियाणा में डेरा जमाए रखा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हरिद्वार लाकर न्यायालय में पेश किया गया। इससे पूर्व भी एसओजी में तैनात रहकर पेचीदा मामलों की गुत्थी सुलझाने और शातिर अपराधियों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेजतर्रार उपनिरीक्षक रणजीत तोमर का इस गिरफ्तारी में अहम रोल रहा है। पुलिस टीम में कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, उपनिरीक्षक चरण सिंह व ए.एन. टी.एफ. उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, हेडकॉस्टेबल जसबीर चौहान व कांस्टेबल सुनील शामिल रहे।

उत्तराखंड