भाजपा सरकार ने केवल झूठे सपने दिखाकर देश की जनता को ठगने का किया काम ,,,
मंगलौर:
लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस बेरोजगारी का मुद्दा लेकर भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। मंगलौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काज़ी निजामुद्दीन ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने केवल झूठे सपने दिखाकर देश की जनता को ठगने का काम किया है। देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार केवल जुमलो की सरकार है। लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को मौका देती है तो सबसे पहले पांच गारंटी योजना देश की जनता के लिए करेगी। उन्होंने बताया की राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी केंद्र मे सरकार बनाती है तो ये पांच योजनाएं लागू करेगी जिसमे भारती भरोसा योजना, जिसमे विभिन्न विभागो 30 लाख पद खाली है उसको भरने का काम करेगी, पहली नौकरी पक्की में डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 8500 रुपए देने का वायदा, पेपर लीक पर ठोस कानून बनाया जायेगा, युवा रोशनी योजना, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार रुपए का फंड बनाया जायेगा, और डडिलीवरी बॉय के सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले ये पांचों योजनाएं देश में लागू की जाएगी जिससे देश के युवा पीढ़ी आगे बढ़ सके। इस मौके पर रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।