पानी निकासी का जल्द होगा समाधान,,,गुलशाद सिद्दीकी निवर्तमान सभासद

पानी निकासी का जल्द होगा समाधान,,,गुलशाद सिद्दीकी निवर्तमान सभासद

वार्ड 7 महमूदपुर में पानी निकासी को लेकर नगर पंचायत ईओ और निवर्तमान सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने निरीक्षण कर लिया जायजा,,,

पानी निकासी का जल्द होगा समाधान,,,गुलशाद सिद्दीकी निवर्तमान सभासद
कलियर।
नगर पंचायत के वार्ड 7 महमूदपुर में पानी निकासी को लेकर नगर पंचायत ईओ और निवर्तमान सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने निरीक्षण कर जायजा लिया।
नगर पंचायत पिरान कलियर महमूदपुर वार्ड 7 में घरों से निकलने वाला पानी भर रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। घरों से निकलने वाला निकासी सैकड़ों वर्षों से पुराने तालाब में जाता है। तालाब की सफाई न होने से काफी समय से कूड़ा भर गया है। निवर्तमान सभासद ने नगर पंचायत कार्यालय में साफ सफाई करने की मांग की थी।लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।सोमवार को नगर पंचायत ईओ और निर्वतमान सभासद हाजी गुलशाद सिद्दीकी ने मौके का निरीक्षण कर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया है।नगर पंचायत ईओ ने बताया पानी की निकासी के लिए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। सभासद हाजी गुलशाद सिद्दीकी ने बताया कि तालाब में पम्पपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर हाजी तामोश सिद्दीकी, अहसान, इसरार, ताजीम, छम्मन,महराज आदि वार्डवासी मौजूद रहें।

उत्तराखंड