थाना सहसपुर पुलिस ने 9 माह से फरार 10 हजार के इनामी को धर दबोचा,,,
देहरादून:
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर में देहरादून पुलिस अभियान के तहत धरपकड़ में जुटी है। इसी कड़ी में थाना सहसपुर पुलिस ने 9 माह से फरार 10 हजार के इनामी को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ बीते वर्ष कांवड़ मेले के दौरान कावड़ियों के ऊपर पथराव किए जाने से कारण दंगे बलवे का मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को फरार व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसी अभियान में थाना सहसपुर पुलिस ने 9 माह से फरार 10 हजार का इनामी मौ. आरिफ पुत्र अब्दुल रशीद निवासी चोई बस्ती रामपुर कला देहरादून को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 2023 कांवड़ मेले के दौरान कावड़ियों पर पथराव करने के कारण हुआ दंगा व बलवे में मुकदमा दर्ज किया गया था, आरोपी तभी से पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, इसी बीच 10 हजार का इनाम भी फरार आरोपी के ऊपर घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने 9 महीनों बाद आखिरकार फरार इनामी को गिरफ्तार कर ही लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी, उपनिरीक्षक विवेक भंडारी व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।