मुकद्दस रमजान के दूसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से की गयी अदा,,,

मुकद्दस रमजान के दूसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से की गयी अदा,,,

मुकद्दस रमजान के दूसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से की गयी अदा,,,
रुड़की।
मुकद्दस रमजान के दूसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।पुलिस प्रशासन की पूरी सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की व्यवस्था नगर की जामा मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर बेहतर ढंग से की गई।जामा मस्जिद में जुमा की नमाज मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने अदा काराई।रोजेदारों को अपने खिताब में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने कहा कि नमाज और रोजा हर मुसलमान पर फर्ज है,इसी के साथ-साथ जकात की अदाएगी भी रमजान में ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए।मौलाना अजहरुल हक ने तालीम पर खास तौर से जोर देते हुए मुसलमान को इससे जुड़ने का आह्वान किया,वहीं समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से निजात दिलाने के लिए नई पीढ़ी को शिक्षित बनाना जरूरी है।इस मौके पर कारी मोहम्मद कलीम,मौलाना इशाक,कारी एहतेशाम अली,इंजीनियर मुजीब मलिक,डॉक्टर नैयर काजमी,हाजी लुकमान कुरैशी,अफजल मंगलौरी,हाजी नौशाद अली,हाजी सलीम खान,जावेद अख्तर एडवोकेट,कुंवर जावेद इकबाल,मोहम्मद शाहिद खान,इमरान देशभक्त,सलमान फरीदी,सैयद नफीसुल हसन,हाजी तनवीर कुरैशी,अता उर रहमान अंसारी,तारिक खान, रियाज कुरैशी,डाक्टर मोहम्मद मतीन,जुल्फिकार अली,राशिद अरशद व मास्टर शमशुद्दीन,तंजीम निजामी आदि ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की।नमाजे जमा के बाद मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने मुल्क की खुशहाली,कौम की तरक्की व अमन-शांति और भाईचारे की दुआ कराई।

उत्तराखंड