बहुजन की हुई भावना पांडेय ,बसपा का मिला सिम्बल बढ़िया जीत मिलने की की जाने लगी उम्मीद,,,

बहुजन की हुई भावना पांडेय ,बसपा का मिला सिम्बल बढ़िया जीत मिलने की की जाने लगी उम्मीद,,,

बहुजन की हुई भावना पांडेय ,बसपा का मिला सिम्बल बढ़िया जीत मिलने की की जाने लगी उम्मीद,,,
हरिद्वार।
अनवर राणा।
बहुजन समाज पार्टी के शिवालिक नगर कार्यलय पर आज प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने भावना पाण्डेय को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर भारी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर शीशपाल सिंह ने कहा कि भावना पाण्डेय को पार्टी अध्यक्ष मायावती के आदेश पर पार्टी का सिमबल दिया है और यह चुनाव बहुत बढ़िया होने वाला है
वही पार्टी में शामिल हुई भावना पाण्डेय ने भी पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दिया है और उन्हें बढ़िया जीत मिलने वाली है क्योंकि बसपा सभी लोगो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

उत्तराखंड