कप्तान के दिशानिर्देश पर मंगलौर पुलिस ने  कई पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिग की शुरू,,,

कप्तान के दिशानिर्देश पर मंगलौर पुलिस ने कई पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिग की शुरू,,,

कप्तान के दिशानिर्देश पर मंगलौर पुलिस ने कई पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिग की शुरू,,,

चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद,,,विवेक कुमार

मंगलौर।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर मंगलौर पुलिस ने न केवल कई पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिग शुरू कर दी है, बल्कि क्षेत्र में कई स्थानों पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने न केवल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों दौरा किया, बल्कि लोगों को चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील भी की। वहीं इस मौके पर मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चयन कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि लोगों के अंदर एक जागरूकता आए कि पुलिस प्रशासन चुनावों को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर कई पुलिस नाके भी लगाए गए है जो आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है। वाहनों को चैक किया जा रहा है। चुनाव को प्रभावित करने वाले असामजिक तत्वों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है । उन्होंने कहा यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

उत्तराखंड