थाना बहादराबाद पुलिस ने कच्ची शराब की कशीदगी कर रहे दो आरोपियों को 80 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
आगामी लोकसभा चुनाव व होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशीले पदार्थो की रोकथाम व नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान में थाना बहादराबाद पुलिस ने कच्ची शराब की कशीदगी कर रहे दो आरोपियों को 80 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया मुखबिर की सूचना पर अहमदपुर ग्रंट से पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो आरोपी वीरेंद्र कुमार पुत्र कलीराम व पिंटू कुमार पुत्र शिवराज कुमार निवासीगण अहमदपुर ग्रंट को 80 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के लिए भट्टी, ड्रम व बोतल सहित अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वही मौके से 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौड़, कांस्टेबल शाह आलम व होमगार्ड अरविंद शामिल रहे।