भाजपा में हरिदास व उनके पुत्र के शामिल होने से बढ़ा देशराज कर्णवाल का कुनबा या होगी विधान सभा चुनाव में अदलाबदली,,,

भाजपा में हरिदास व उनके पुत्र के शामिल होने से बढ़ा देशराज कर्णवाल का कुनबा या होगी विधान सभा चुनाव में अदलाबदली,,,

भाजपा में हरिदास व उनके पुत्र के शामिल होने से बढ़ा देशराज कर्णवाल का कुनबा या होगी विधान सभा चुनाव में अदलाबदली,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
बसपा से पूर्व विधायक हरिदास एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह परिवार लम्बे समय से बसपा में रहते हुए राजनीति करता आया है वर्तमान में यह पार्टी से निष्कासित चल रहे थे।
देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवम अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक हरिदास एवं उनके पुत्र पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा और उनके सैकड़ों समर्थकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नीतियों से आज हर वर्ग और हर समाज प्रभावित है और जो राष्ट्रहित की सोचता है वह भाजपा में आना चाहता है। उन्होंने कहा पार्टी को हरिदास और उनके पुत्र का लाभ मिलेगा। लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हम सब मिलकर भारत को एक विकसित भारत के रूप में ले जाएंगे। यही हमारा गंतव्य है यही पार्टी का लक्ष्य है यही हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सीट पर जीत निश्चित है और जीत का अंतर पांच लाख से अधिक होगा। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा आज पूरे देश में जिस प्रकार का वातावरण है और सभी व्यक्ति विकास चाहते हैं देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं इसलिए वह नेता नीति और नियत इसको देखते हुए उसमें अपना विश्वास व्यक्त कर रहे हैं। कहा कि चुनाव में केवल एक महीना रह गया है आप भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए हैं आपके सबके मान सम्मान की पार्टी चिंता करेगी लेकिन इस समय आपको पूरी ताकत लगा करके अधिक से अधिक वोट पार्टी को डलवाने का काम करना है। पूर्व विधायक हरिदास ने कहा कि सरकार की नीति और नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं।हालात पर गौर किया जाए तो फिर विधानसभा 2027 में देशराज कर्णवाल व हरिदास ग्रुप में अदलाबदली का खेल जारी रह सकता है। क्योंकि झबरेड़ा सीट से ही दोनों खेमे किस्मत आजमाते आ रहे है अलग बात है अबकी बार कोंग्रेस के वीरेंद्र जाति जीत दर्ज कराने में कामयाब हो गये है।

उत्तराखंड