लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले से आदतन अपराधियों की विदाई का सिलसिला लगातार जारी,,,

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले से आदतन अपराधियों की विदाई का सिलसिला लगातार जारी,,,

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले से आदतन अपराधियों की विदाई का सिलसिला लगातार जारी,,,
हरिद्वार:
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले से आदतन अपराधियों की विदाई का सिलसिला लगातार जारी है।पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थाना पुलिस ने गुंडा एक्ट के दो आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनो अपराधियों को दो माह के लिए ढोल नगाड़ों के साथ धूम धड़ाके से जिले से विदा किया गया है। साथ ही समय अवधि के अंदर जिले में प्रवेश करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सामाजिक सौहार्द खराब कर रहे आदतन/पेशेवर अपराधियों पर नकेल डाली जा रही है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के दो अपराधियों पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है, जिसके चलते मजिस्ट्रेट के आदेश पर दोनो अपराधी रवि पुत्र प्रीतम सिंह व भूपेंद्र उर्फ भूरा पुत्र जगराम निवासीगण श्यामपुर को दो महीनों के लिए जिलाबदर किया गया है। आदेश के अनुपालन में श्यामपुर पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ दोनो को जनपद की सीमा से जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश में रवाना किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नियत समय तक जनपद में प्रवेश न करे यदि क्षेत्र में नजर आए तो मुकदमा दर्ज कर सीधा जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज रावत, कांस्टेबल कृष्ण कुमार व अनिल रावत शामिल रहे।

उत्तराखंड