हरिद्वार पर एकछत्र राज समझने वाले निर्दलीय लोकसभा प्रतियाशी धरातल पर दिनप्रतिदिन जा रहे पिछड़ते,टिकट के जुगाड़ में पार्टियों के चक्कर लगाना पड़ रहा भारी,विरोध का करना पड़ रहा सामना,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
लोकसभा चुनाव 2024 में जहां प्रत्याशी जीत के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है तो वहीं खानपुर से विधायक उमेश कुमार के अभी से ही चुनाव की दौड़ में बहुत पीछे खिसकना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं उनका उनकी अपनी विधानसभा में खासा भारी विरोध देखने को मिल रहा है जबकि इसके उलट कुछ समय पूर्व माहौल ऐसा बना हुआ था कि उमेश कुमार भारी मतों से लोकसभा में विजय हासिल करेंगे लेकिन ऐसा होता अब कुछ धरातल पर नहीं दिख रहा है।
खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने उमेश कुमार ने लोकसभा हरिद्वार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। लोकसभा क्षेत्र में उन्हें खासा पसंद भी किया जाने लगा था और माहौल भी काफी हद तक उनके पक्ष में होता जा रहा था और इसी के बलबूते पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दलों के कार्यालय के टिकट पाने के लिए चक्कर भी काटे जहां वह जाना भी पसंद नहीं करते थे लेकिन वहां से भी वह टिकट लेने में असफल रहे और यही असफलता उनका अब भी पीछा नहीं छोड़ रही है जबकि वह फिलहाल मैदान में निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में वह लोगों के बीच जा रहे हैं लेकिन उन्हें लोगों का कोई खासा समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है इतना ही नहीं खानपुर विधानसभा में तो उनका भारी विरोध पिछले काफी समय से हो रहा है। अब लग रहा है कि वह चुनाव मैदान में चौथे नंबर पर खिसकते जा रहे हैं यदि उन्होंने जल्द ही इस पर कोई ध्यान ना दिया तो यह आकलन कहीं सच में ना बदल जाए।