42600 की रकम के साथ कलियर पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार,,,

42600 की रकम के साथ कलियर पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार,,,

42600 की रकम के साथ कलियर पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुंआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से हजारों रुपए की नगदी और ताश की गड्डियां बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुंआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि ईमली खेडा में शिव मंदिर के पास खेत में ताश की गड्डियों के साथ कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने केशपाल उर्फ केसोरम,तेजपाल उर्फ तेजा ,नरेश निवासीगण ईमली खेडा और उस्मान निवासी धीर माजरा भगवानपुर, गुलफाम निवासी मेहवड कला को जुंआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से दो ताश की गड्डियां और 42 हजार 600 सौ रुपये बरामद हुई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में एसएसआई आमिर खान, सोनू चौधरी, अमित कुमार शामिल रहे।

उत्तराखंड