लोकसभा चुनाव में पुलिस की चेकिंग में नशा सामग्री और नकदी पकड़े जाने का सिलसिला जारी,स्विफ्ट डिजायर कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद,,,

लोकसभा चुनाव में पुलिस की चेकिंग में नशा सामग्री और नकदी पकड़े जाने का सिलसिला जारी,स्विफ्ट डिजायर कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद,,,

लोकसभा चुनाव में पुलिस की चेकिंग में नशा सामग्री और नकदी पकड़े जाने का सिलसिला जारी,स्विफ्ट डिजायर कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद,,,
उत्तराखंड:
लोकसभा चुनाव में पुलिस की चेकिंग में नशा सामग्री और नकदी पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। उधमसिंहनगर जिले की थाना आईटीआई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। कार सवार तीन लोग इस नकदी को डैशबोर्ड में छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में चेकिंग में जुटी एक टीम ने तलाशी के दौरान नकदी बरामद कर ली। मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। लेकिन कार सवार नकदी के बारे में माकूल जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने नकदी जब्त कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी की ओर से लगातार सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। खासतौर पर सीमाओं पर चौबीसों घंटे चौकसी बरती जा रही है। नकदी और नशे के सामान की बरामदगी के रूप में इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मुखबिर से अहम सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नंबर UK-18G 4005 को रोक लिया। कार में कुल तीन लोग मानवेंद्र दास पुत्र एमके दास निवासी आवास विकास काशीपुर, अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर व गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द जिला उधमसिंहनगर सवार थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सभी उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर में काम करते हैं। यह पैसा उनकी कंपनी का है। जिसे वे जमा करने के लिए ले जा रहे हैं, चेकिंग के डर से कार के डैशबोर्ड में छिपा कर ले जा रहे हैं। आला अधिकारियों और बाजपुर विधानसभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर बुलाकर कार चेक करने पर कुल 33 लाख रुपये बरामद हुए। इस नकदी के बारे कोई वैध कागजात नहीं दिखाया गया। जिस पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
—————
बरामद धनराशी
1- 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए
2- 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए
3- 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए
कुल बरामद धनराशि 33 लाख रुपये
————
पुलिस टीम
1- प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई
2- उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट
3- कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह नेगी
4- कांस्टेबल दीप चन्द्र लोहनी
5- कांस्टेबल नवीन भटट
6- कांस्टेबल प्रशांत नेगी

उत्तराखंड