एकम्स फार्मास्यूटिकल्स और अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से एंजल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में किशोरावस्था बालिकाओं के लिए मासिक चक्र के प्रति जागरूकता व सावधानी पर कार्यशाला का आयोजन,,,
हरिद्वार:
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को एकम्स फार्मास्यूटिकल्स और अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से एंजल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में किशोरावस्था बालिकाओं के लिए मासिक चक्र के प्रति जागरूकता व सावधानी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरावस्था में प्रवेश करने वाली छात्राओं को मासिक चक्र से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत एंजेल्स एकेडमी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि चौहान, उपप्रधानाचार्य बीपी उपाध्याय, स्कूल प्रभारी मेहर धारीवाल, एकम्स फार्मास्यूटिकल्स से इशांत कुमार, पारुल केशवानी, प्रियांश, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद, पिंकी प्रसाद, डा. श्वेता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राज्य किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से किशोरावस्था जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ श्वेता और रीता रानी ने किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान बताया। अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से विशेषज्ञ पिंकी प्रसाद ने किशोरियों को बताया कि मासिक चक्र की शुरुआत होने पर उन्हें किन समस्याओं से जूझना पड़ता है। पिंकी प्रसाद ने बताया कि हमें अपने माता-पिता से किसी बात को छुपाना नहीं चाहिए। सारी समस्याओं को उनके साथ साझा करना चाहिए। मासिक चक्र की शुरुआत होने पर कई बार बच्चे डर जाते हैं। हमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। अपनी बड़ी बहन या अपनी मां को यह बताना चाहिए। डा. पी. कौर ने वीडियो के माध्यम से संतुलित खान-पान की जानकारी दी और सवालों का जवाब दिया। शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी अपनी शंकाओं का समाधान किया।
——————-