देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश में एक लेडी गैंगस्टर को स्मैक तस्करी करते दबोच लिया, उसके कब्जे से करीब 13 ग्राम स्मैक की बरामद,,,

देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश में एक लेडी गैंगस्टर को स्मैक तस्करी करते दबोच लिया, उसके कब्जे से करीब 13 ग्राम स्मैक की बरामद,,,

देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश में एक लेडी गैंगस्टर को स्मैक तस्करी करते दबोच लिया, उसके कब्जे से करीब 13 ग्राम स्मैक की बरामद,,,
देहरादून:
उत्तराखंड में ड्रग्स माफिया ने अब महिलाओं को अपने धंधे का हथियार बना लिया है। हरिद्वार में नशे के धंधे से जुड़ी दो सगी बहनों की गिरफ्तारी के बाद देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश में एक लेडी गैंगस्टर को स्मैक तस्करी करते दबोच लिया। उसके कब्जे से करीब 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी महिला पर गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। महिला तस्कर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद’भर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिवेणी कॉलोनी चन्द्रेश्वर नगर में एक महिला स्मैक की तस्करी कर रही है। सूचना पर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने एक टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला तस्कर रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी गली नम्बर 2 त्रिवेणी कॉलोनी चन्द्रेश्वर नगर को 12.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया महिला तस्कर ऋषिकेश कोतवाली की गैंगेस्टर है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल तेज़ सिंह, महिला कांस्टेबल मित्रा व केंद्री शामिल रही।

उत्तराखंड