इंडिया गेट से दौड़ लगाकर पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत,,,  विधायक उमेश कुमार ने घर पहुंचकर किया सम्मानित

इंडिया गेट से दौड़ लगाकर पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत,,, विधायक उमेश कुमार ने घर पहुंचकर किया सम्मानित

इंडिया गेट से दौड़ लगाकर पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत,,,

विधायक उमेश कुमार ने घर पहुंचकर किया सम्मानित

रुड़की।
ब्यूरो
कहते है कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नही होती अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो हर लम्बाई तय की जा सकती है ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है विशाल पुत्र कंवरपाल गांव तांशीपुर जिला हरिद्वार ने। जिन्होंने इंडिया गेट नई दिल्ली से रुड़की तक 209 किलोमीटर की दौड़ लगा दी। दौड़ लगाकर घर पहुंचने पर परिजनो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए धावक विशाल कुमार ने बताया कि इंडिया गेट नई दिल्ली से दौड़ शुरू की जोकि रुड़की स्थित विधायक उमेश कुमार के आवास पर आकर संपन्न हुई है और एथलेटिक्स में मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन करना ही उनका उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में एथेलेटिक्स हेतु एक स्टेडियम बनवाए जाने की मांग की है। जानकारी मिलते ही लोकसभा प्रत्याशी व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने धावक विशाल कुमार के घर पहुंचकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में अनेकों प्रतिभाएं है जिन्हे समय रहते निखारने की जरूरत है जिससे कि वह देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने धावक की हर संभव सहयोग करने की बात कहते हुए उनके उजव्वल भविष्य की कामना की है।
इस महेंद्र सिंह, कंवरपाल, नरेश गौतम, डॉ० सीताराम, बलजीत सिंह, अमित कुमार, आयुष, राजू त्यागी, प्रधान युद्धिष्टर त्यागी, रविंद्र त्यागी, प्रदीप कुमार, गौरव कुमार, हर्षित, गुरमीत, शशिकांत, संदीप, नेकीराम, सूर्यकांत, कृष्णपाल, सत्यम, मुर्दुल, बजरंगी, अजय, प्रियांश, मोहित, कमल, रविकांत, श्रवण, अभिषेक, आयुष, वंश, तरुण, शिवम, अक्षय, अंतरा, शिवानी, शालू, रिया व गरिमा समेत आदि ने मुंह मीठा कराकर हर्ष जताया।

उत्तराखंड