डेढ़ साल पहले पंचायत चुनाव से ठीक दो दिन पहले गांव में सो रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अकील उर्फ भुट्टू को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

डेढ़ साल पहले पंचायत चुनाव से ठीक दो दिन पहले गांव में सो रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अकील उर्फ भुट्टू को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

डेढ़ साल पहले पंचायत चुनाव से ठीक दो दिन पहले गांव में सो रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अकील उर्फ भुट्टू को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
मंगलौर के पीरपुरा में डेढ़ साल पहले पंचायत चुनाव से ठीक दो दिन पहले गांव में सो रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अकील उर्फ भुट्टू को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष लंबे समय से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करता आ रहा था। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने और चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला सहित धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं। जिनमें वह जेल जा चुका है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं।
——————-
यह था पूरा मामला…..
मंगलौर के पीरपुरा गांव में चुनाव से दो दिन पहले अकील उर्फ भुट्टू व उसके साथियों ने घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया था। आरोप है कि धारदार हथियार से हमला कर घायल करते हुए सोढ़े की बोतलों और ईंट पत्थरों से भी जमकर पथराव भी किया। सूचना पर तत्कालीन सीओ पंकज गैरोला और तत्कालीन कोतवाल राजीव रौथाण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला था। पूरा बवाल सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ था। हमले में परिवार की कई महिलाएं और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको सिविल अस्पताल से हाई सेंटर रेफर कर दिया था। पुलिस द्वारा 24 सितंबर 2022 को हुए हमले का अकील उर्फ भुट्टू और उसके साथियों पर धारा 307 एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 25 सितंबर 2022 को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
—————–
डेढ़ साल तक गिरफ्तारी से बचता रहा आरोपी……
इस मामले को भुट्टु पूरे डेढ़ वर्ष तक गिरफ्तारी से बचता रहा। ऐस बताया गया है कि वह पुलिस के आलाधिकारियों को भ्रमित करता रहा और पुलिस से भागता रहा। लेकिन आखिरकार अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अकील उर्फ भुट्टू के पूर्व में भी लक्सर कोतवाली में धारा 420 में मुकदमा दर्ज है। यह भी बताया गया है कि कोतवाली मंगलौर में ट्रैक्टर ट्राली लूट के एक मामले का खुलासा उच्च स्तरीय एजेंसी ने किया था। जिस मामले में एक अधिवक्ता और एक दारोगा भी शामिल रहा। आरोपियों ने मिलकर कोतवाली मंगलौर में खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली को लूटा था। जानलेवा हमले की धारा 307 से जुड़े ताजा मामले में भगवानपुर पुलिस जांच कर रही थी। टीम ने दबिश देकर अकील उर्फ भुट्टू को गिरफ्तार कर लिया। उसके अन्य फरार साथियों को पुलिस तलाश कर रही है।

उत्तराखंड