लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर मास्टरमाइंड को लूटी गई ज्वैलरी व देसी कट्टे के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर मास्टरमाइंड को लूटी गई ज्वैलरी व देसी कट्टे के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर मास्टरमाइंड को लूटी गई ज्वैलरी व देसी कट्टे के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
देहरादून:
लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर मास्टरमाइंड को लूटी गई ज्वैलरी व देसी कट्टे के साथ दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक आरोपी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दरअसल बीती 20 मार्च को संगीता गुप्ता पत्नी विपिन कुमार गुप्ता निवासी निकट सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून ने थाना प्रेमनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति विपिन कुमार पर आरोपी विकास व उसके साथी ने हमला करके पहन रखे सोने के आभूषण लूट लिए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, जिसपर थाना प्रेमनगर में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो घटना में शामिल दो आरोपी प्रकाश में आए, जिसपर पुलिस टीम ने बीती 6 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी विकास धीमान पुत्र अनिल धीमान को लूटी गई एक अंगूठी और करीब 32 हजार नगदी व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया था, पूछताछ में घटना का मास्टरमाइंड अनित उर्फ नित्ता का नाम प्रकाश में आया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें प्रयास कर रही थी, मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मास्टरमाइंड अनित उर्फ नित्ता पुत्र सुरेंद्र निवासी थाना बुडिया जिला यमुनानगर हरियाणा को लूटी गई शत प्रतिशत ज्वैलरी व एक तमंचा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद खुगशाल, उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी, हेडकॉस्टेबल परविंदर, धर्मेन्द्र, कांस्टेबल अमरेंद्र व एसओजी कांस्टेबल किरण शामिल रहे।

उत्तराखंड