कांग्रेस की सभा कामयाब होता देख उमेश ने बदला कार्यक्रम का समय.. 3 बजे कार्यक्रम की खुद दी थी सोशल मीडिया पर जानकारी…
ईद मिलन कार्यक्रम में 3 बजे खाली पड़ी रही कुर्सियां, कार्यकर्ताओं की सूचना पर बदला गया समय…???
रुड़की।
लोकसभा हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के द्वारा आज ईद मिलन कार्यक्रम 3 बजे कलियर मेला ग्राउंड में प्रस्तावित था, लेकिन तय समय पर मेला ग्राउंड में खाली कुर्सियां देखकर उसके यहां इंतजाम देख रहे कार्यकर्ताओ के हाथ पांव फूल गये चर्चाएं है कि कार्यकर्ताओं के द्वारा उमेश कुमार को सूचना दी गयी कि अभी तक ग्राउंड में खाली कुर्सियां पड़ी हुई है ओर स्थानीय लोग भी इस ईद मिलन की बजाय कोंग्रेस की रुड़की में प्रियंका गांधी की मीटिंग को कामयाब करने के लिये स्थानीय कोंग्रेस विधायक फुरकान अहंमद के नेतृत्व में भारी संख्या में रुड़की पहुंचे हुवे है। तब जाकर उमेश कुमार ने समय को तीन घण्टे लेट करने का कार्यक्रम रखा। लोकसभा प्रतियासी खाली कुर्सियों को भरने के लिये 5,30 पर अपने बाहरी विधान सभा के समर्थकों को लेकर कलियर में पधारे ओर स्थानीय जनता का अभिवादन करने के लिये गाड़ी की छत से बाहर हाथ हिलाते रहे जिसका स्थानीय जनता की तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रतियाशी मेला बाहरी विधान सभाओं के लोगो को लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचे। जहां पर उन्होंने यहां की जनता के लिये रखा गया ईद मिलन कार्यक्रम का आगाज कर पकोड़ी व सीर साथ आये कार्यकर्ताओ को खिलाकर ईद मिलन कार्यक्रम को समापन किया। खास बात ये रही कि जो कार्यकर्ता बाहरी विधान सभाओं से उमेश कुमार के साथ ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे तभी ग्राउंड में कुर्सियां पर कुछ हद तक भीड़ दिखाई दी अन्यथा अगर कलियर के कार्यकर्ताओं के भरोसे कार्यक्रम किया जाता तो ये कार्यक्रम फ्लॉफ ही साबित माना जायेगा क्योंकि कलियर विधान सभा के लोगों ने न जाने क्यों इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी। अब देखना यह होगा कि इस कार्यक्रम से उमेश कुमार को लोकसभा चुनाव में कलियर विधान सभा से कुछ फायदा होगा या उसकी व उसके कार्यकर्ताओ की आँखों का चश्मा यहां की जनता उतारने का काम करेगी। हालांकि रुड़की में आज हुई कोंग्रेस की मीटिंग में भारी तादाद में जनता के पहुंचने से कोंग्रेस नेतृत्व व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ओर प्रियंका गांधी के आने से कार्यकर्ताओ का जोश भी सातवे आसमान पर दिखाई देता नजर आने लगा है।