रैलियों में उमड़ी भीड़ के लिहाज से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कोंग्रेस भाजपा की आमने सामने की टक्कर,निर्दलीय व बसपा तीसरे नम्बर आने की लड़ रही लड़ाई,,,

रैलियों में उमड़ी भीड़ के लिहाज से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कोंग्रेस भाजपा की आमने सामने की टक्कर,निर्दलीय व बसपा तीसरे नम्बर आने की लड़ रही लड़ाई,,,

रैलियों में उमड़ी भीड़ के लिहाज से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कोंग्रेस भाजपा की आमने सामने की टक्कर,निर्दलीय व बसपा तीसरे नम्बर आने की लड़ रही लड़ाई,,,

उत्तराखण्ड की अंकिता व हाथरस की बेटी के साथ क्या हुआ पूरा देश जानता है लेकिन मोदी जी चुप हैं केवल और केवल झूट की बुनियाद पर चल रहा यह देश,,,सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
रुड़की।
अनवर राणा।
हरिद्वार लोकसभा चुनाव बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है कांग्रेस के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के रोड़ शो में भारी भीड़ पहुंची। मरगूबपुर मुस्तफाबादा गांव में इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे । भीड़ से गदगद इमरान प्रतापगढ़ी ने जहां भाजपा पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता हत्याकांड के आरोपियों का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया तो वही संविधान को खत्म करने की साजिश का आरोप भी भाजपा पर लगाया ।
उन्होंने इस दौरान अपने एक से बढ़कर एक कलाम से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इमरान प्रतापगढ़ी जैसे ही देर शाम कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इमरान प्रतापगढ़ी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इमरान प्रतापगढ़ी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की देश के हालात ठीक नहीं है भाजपा ने पिछले दस सालों में कुछ नहीं किया किसी के खाते में 15 लाख नहीं आए किसी को रोजगार तक नहीं मिला भाजपा केवल झूट और फरेब की पार्टी है
जिसे समझना होगा उन्होंने कहा की भाजपा पंडित नेहरू, डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म कर देना चाहती है इस बार भाजपा ने चार सौ पार का नारा दिया है जो पूरी तरह से जनता को गुमराह करने वाला है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा की भारत में नरेंद्र मोदी जैसा जुमले बाज नेता आज तक भी कोई पैदा नहीं हुआ नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं जबकि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के परिवार को आज तक भी कोई इंसाफ नहीं मिला है पीड़ित परिवार सरकार से लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है लेकिन सरकार बिल्कुल भी संजीदा नहीं है
हाथरस की बेटी के साथ क्या हुआ पूरा देश जानता है लेकिन मोदी जी चुप हैं केवल और केवल झूट की बुनियाद पर यह देश चल रहा है। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं महिलाओं और समाज के हर तबके के लिए विकास की घोषणाएं की है जो सभी भारतीयों के लिए है उसमे हिंदू मुस्लिम नहीं है लेकिन आज देश जिस हालात में है सब जानते है महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है किसान बेहाल है किसान अपना आंदोलन नहीं कर सकते जो किसान आंदोलन करते हैं उन पर हमले होते हैं
देश किस तरफ जा रहा है। उन्होंने निर्दलीय प्रतियाशी को वोट न देने की अपील के साथ ऐसे लोगो से सावधान किया ,उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्य मुकाबले में नहीं है ऐसे लोगो को वोट देकर बेकार न करे हरिद्वार की जनता से कोंग्रेस के पक्ष में वोट करने की भावुक अपील की। दो दिन पूर्व कोंग्रेस महासचिव श्रीमती गांधी ने रुड़की में एक बड़ी रैली कर वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट की अपील की थी अब इमरान प्रताप गढ़ी सांसद राज्य सभा ने पिरान कलियर विधायक के क्षेत्र मरगुबपुर में बड़ी जनसभा कर कोंग्रेस का माहौल बनाया है ऐसा लगता है कि इस चुनाव में हरिद्वार में कोंग्रेस भाजपा का आमने सामने की टक्कर का चुनाव होना तय हो गया है। बाकी निर्दलीय व बसपा की इन बड़ी रैलियों से हवा निकलती दिखाई जनता में दे रही। वहीं भाजपा के पक्ष में प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री आदि नेता चुनाव प्रचार कर चले गये है। जनता भी अब भाजपा कोंग्रेस के खेमे नजर आने लगी जिस कारण हरिद्वार सीट पर आमने सामने की टक्कर से इनकार नहीं किया जा सकता ओर बसपा व निर्दलीय तीसरे नम्बर की लड़ाई को लड़ने में कौन सफल होगा यह आने वाले वक्त पर ही निर्भर माना जा रहा है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने भी लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को वोट देने की अपील की।इस मौके पर अकरम प्रधान,मीर हसन ,नूर हसन,मोहम्मद इस्लामप्रधान ,कामिल प्रधान, शफककत चेयरमैन प्रतिनिधि, आजम,हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड