हरकी पैड़ी स्नान के लिए गए एक श्रद्धालुओं की कार से चोर ने हीरे व सोने की छह अंगूठियों सहित नकदी व सामान चोरी कर भागता दिखाई दिया सीसीटीवी कैमरे के अंदर,,,
हरिद्वार:
हरकी पैड़ी स्नान के लिए गए एक श्रद्धालुओं की कार से चोर ने हीरे व सोने की छह अंगूठियों सहित नकदी व सामान चोरी कर लिया। घटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग में हुई। चोरों ने कार के लॉक तोड़कर घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक चोर सामान लेकर भागता नजर आया। श्रद्धालुओं ने पार्किंग प्रबंधन को चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कर्मचारियों पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज चोर की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, दीक्षा शर्मा निवासी मंत्रा हैप्पी होम सिडकुल अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए आई थी। उन्होंने अपनी कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में खड़ी की थी। कार खड़ी कर परिवार हरकी पैड़ी पर स्नान करने चला गया। करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो कार के सभी लॉक खुले थे। जबकि कार के अंदर बैग में रखी हीरे और सोने की छह अंगूठियां, लगभग छह हजार की नकदी, डेबिट कार्ड, आधार व आयुष्मान जैसे दस्तावेज गायब थे। आरोप लगाया कि पार्किंग प्रबंधन की लापरवाही के चलते किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज चेक कराने पर एक व्यक्ति सामान लेकर भागता नजर आया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे व्यक्ति के हुलिये से उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।