लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक की हत्या के पीछे भी नशे की लत निकलकर आई सामने,,,

लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक की हत्या के पीछे भी नशे की लत निकलकर आई सामने,,,

लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक की हत्या के पीछे भी नशे की लत निकलकर आई सामने,,,
हरिद्वार:
नशे की आग लगातार हंसते खेलते घरों को झुलसा कर बरबाद कर रही है। लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक की हत्या के पीछे भी नशे की लत निकलकर सामने आई। शफीक का कत्ल उसी के दोस्त सादिक ने किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो झगड़े की वजह जानकार हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, सादिक को शराब पीनी थी, लेकिन शफीक स्मैक पीने की जिद पर अड़ा था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और नशे की हालत में सादिक ने गला घोटकर शफीक को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को कूड़े में छिपा कर गांव से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया। वहीं, नशे की लत में एक दोस्त का कत्ल होने और दूसरे दोस्त के जेल जाने से दो घर एक साथ तबाह हो गए।
——————-
सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी सफीक 25 मार्च को घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। स्वजन ने उसकी सभी जगह तलाश की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। चार दिन पूर्व 13 अप्रैल को गांव के बाहर एक गड्ढे से शफीक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। शफीक की पत्नी अफसाना ने गांव के ही सादिक समेत अफजल, सनोवर, इकबाल उर्फ बाल्ला तीन भाइयों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर नए एंगल से जांच की। मंगलवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सादिक को पकड़ लिया।
—————–
साथ में मजदूरी करते थे दोनों
कोतवाली लाकर पूछताछ में उसने हत्या कुबूल करते हुए बताया कि वह शफीक के साथ मजदूरी करता था। दोनों दोस्त थे तथा नशे के आदि थे। 25 अप्रैल की शाम को दोनों शराब लेने जा रहे थे। लेकिन शफीक स्मैक पीने की जिद कर रहा था। जबकि सादिक शराब पीना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में सादिक ने साफे से गला घोटकर शफीक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कचरे के गड्ढे में छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपी सादिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल साफा बरामद कर लिया है। वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सीओ निहारिका सेमवाल, लक्सर कोतवाल राजीव रौथान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, हैड कांस्टेबल रियाज अली व टीकम सिंह शामिल रहे।
———–

उत्तराखंड