खनन माफियाओ की दबँगाई, किसान की उजादी फ़सल,  पीड़ित किसानो ने पुलिस को दी तहरीर ,,,

खनन माफियाओ की दबँगाई, किसान की उजादी फ़सल, पीड़ित किसानो ने पुलिस को दी तहरीर ,,,

खनन माफियाओ की दबँगाई, किसान की उजादी फ़सल,
पीड़ित किसानो ने पुलिस को दी तहरीर ,,,

रहमतपुर में तैयार ख़डी फ़सल को खनन माफियाओ ने रात के अंधेरे मे जेसीबी और पोकलेन मशीन से उजाड़ा, नियम विरुद्ध 7 फ़ीट से अधिक गहराई तक लम्बाचौडा भूभाग कर डाला साफ,प्रशासन सुस्त

रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गाँव के जंगल मे खनन माफियाओ ने किसानों की तैयार ख़डी फ़सल को जेसीबी मशीन और पोकलेन से रोन्द डाला जिसके बाद मौके पर पहुंचकर किसानों ने विरोध किया है।
आपको बता दे की रहमतपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी तैयार ख़डी फ़सल को खनन माफियाओ ने रात के अंधेरे मे जेसीबी और पोकलेन मशीन लगाकर रोन्द डाला जिसमे 7 फ़ीट से अधिक गहराई तक खुदाई कर डाली जिसका खमायाजा उन्हें बरसात मे भी उठाना पड़ेगा वही किसानो ने आरोप लगाया कि खनन कर रहे लोगो से ज़ब इस बाबत बात की गईं तो उल्टा उन्हें गाडी के नीचे रोंदने की धमकी दीं गईं है जिसकी शिकायत उन्होंने पिरान कलियर थाने मे तहरीर देकर की है पीड़ित किसानो की मांग है कि उन्हें उनके नुकसान की भरपाई की जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो वो उच्च अधिकारियो से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
सबसे बड़ी बात यह है कि खनन माफिया एन एच के कार्य के नाम पर दिन रात इस तरह के कार्य को अंजाम देते आ रहे है पर इस सबसे बेखबर खनन विभाग सहित तहसील प्रशासन आँखे मुद्दे रहता है।

उत्तराखंड