(ईद मिलन कार्यक्रम:)लोकतांत्रिक पर्व के पहले चरण में सम्मानित जनता द्वारा कोंग्रेस पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया , उस से प्रदेश की पांचों  सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार करेंगे जीत हासिल,,,हरीश रावत पूर्व सीएम

(ईद मिलन कार्यक्रम:)लोकतांत्रिक पर्व के पहले चरण में सम्मानित जनता द्वारा कोंग्रेस पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया , उस से प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार करेंगे जीत हासिल,,,हरीश रावत पूर्व सीएम

(ईद मिलन कार्यक्रम:)लोकतांत्रिक पर्व के पहले चरण में सम्मानित जनता द्वारा कोंग्रेस पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया , उस से प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार करेंगे जीत हासिल,,,हरीश रावत पूर्व सीएम
रुड़की।
अनवर राणा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ये भारतवर्ष की पहचान रही है कि यहां हर वर्ग,हर जाति एवं धर्म के लोग सदियों से प्रेमभाव के साथ रहते आए हैं तथा एक दूसरे के पर्व एवं त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।यह बातें हरीश रावत ने पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद द्वारा गंगानहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।उन्होंने कहा कि भारत की पहचान विश्व में अनेकता में एकता के रूप में होती है।यहां पर हर वर्ग,हर धर्म एवं जाति के लोग आपस में मिलजुल कर एक-दूसरे के त्योहारों को बड़े ही प्रेम भाव के साथ मनाते हैं,जिससे हमारे राष्ट्र की अखंडता और एकता भी मजबूत होती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईद मिलन कार्यक्रम में आए बड़ी संख्या में लोगों से बड़े ही प्रेमभाव से मिल उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि लोकतंत्र का पर्व के पहले चरण में सम्मानित जनता द्वारा उनकी पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया गया है,उससे प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।जनता अब भाजपा की नीतियों से ऊब चुकी है।इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,प्रधान शाहिद हसन,विजेंद्र चौधरी,प्रदीप प्रधान,भानु प्रताप,गुलशनव्वर,साहिल राणा,पंकज सैनी,सुभाष सैनी,जगपाल सिंह,रितु कड़ियाल,नेत्रपाल सिंह,सीताराम अंबेडकर,रिजवान गौड,
मुनीर हसन,अब्दुल मुत्तलिब,तौकीर अहमद,मोहसिन सिद्दीकी,रिजवान अहमद,मोहम्मद यूनुस,सुलेमान कुरैशी,शमशाद चेयरमैन, प्रधान मीर हसन,मोहम्मदजुल्फान,तारिक जावेद आदि बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

उत्तराखंड