थाना पुलिस कलियर ने मुखबिर की सूचना पर नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,,,
पिरान कलियर:
प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान में कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके पर हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती को बुलाकर नशीले इंजेक्शनों की पुष्टि करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस नशे के धंधेबाजों को चुन-चुनकर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना पर मेहवड पुल के पास नहर पटरी से एक सन्दिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 500 इंजेक्शन बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को बुलाया गया, जिन्होंने नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया आरोपी हामिदपुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद गोला, हे0का0 सोनू चौधरी, हेड कांस्टेबल इलियाश अली व कांस्टेबल अजय काला शामिल रहे।