नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के 70 से ज़्यादा न्यायिक अधिकारियों के किये तबादले,,,
नैनीताल:
नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के 70 से ज़्यादा न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा अपीलीय प्राधिकरण के प्रशांत जोशी को जिला जज हरिद्वार बनाया गया है। हरिद्वार के जिला जज एसके त्यागी को जिला जज ऊधम सिंह नगर, ऊधमसिंह नगर के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल को देहरादून का जिला जज, चंपावत की जिला जज कहकशां खान को हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस तथा अनुज कुमार संगल को जिला जज चंपावत नियुक्त किया गया है। मंगलवार को हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस ऋतु बाहरी की मंजूरी के बाद रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से तबादला सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार मनीष मिश्रा को हरिद्वार से एडीजे देहरादून, मनोज गर्थ्यांल को रजिस्ट्रार न्यायिक, विनोद कुमार को काशीपुर से एडीजे कर्णप्रयाग, प्रीतू शर्मा को विकासनगर से एडीजे देहरादून, सुजीत कुमार को पौड़ी से रजिस्ट्रार हाई कोर्ट बनाया गया है। सादाब बानो को ऊधम सिंह नगर से एडिशनल डायरेक्टर उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला) भवाली, नसीम अहमद को ऋषिकेश से एडीजे टिहरी, अंबिका पंत को रुड़की से पाक्सो कोर्ट रुड़की, चंद्रमणि राय को दून से पाक्सो कोर्ट हरिद्वार, पारुल गैरोला को अल्मोड़ा से ऋषिकेश, आशुतोष मिश्रा को दून से एडीजे काशीपुर, रितेश श्रीवास्तव को काशीपुर से काशीपुर, धर्मेंद्र अधिकारी को दून से दून, नंदन सिंह को हल्द्वानी से एडीजे विकासनगर, मीना देउपा को ऊधम सिंह नगर से ऊधम सिंह नगर, गीता चौहान को देहरादून से एडीजे पिथौरागढ़ के पद पर स्थानांतरित किया है। अंजली नौलियाल को देहरादून से एडीजे ऋषिकेश, सुधीर तोमर को ऊधम सिंह नगर से पाक्सो कोर्ट हल्द्वानी, मदन राम को हाई कोर्ट से एडीजे देहरादून, महेश आर्य को हरिद्वार से एडीजे ऊधम सिंह नगर, तरुण को देहरादून से उजाला भवाली, मुकेश आर्य को हरिद्वार से ऊधम सिंह नगर, अंजली बेंजवाल को टिहरी से देहरादून, रमेश सिंह को नैनीताल से एडीजे अल्मोड़ा, संगीता रानी को हरिद्वार से ऊधम सिंह नगर भेजा गया है। प्रदीप पंत को प्रमुख सचिव न्याय, नितिन शर्मा को प्रमुख सचिव न्याय से स्टेट ट्रांसपोर्ट ट्रिब्यूनल का चेयरमैन, कौशल किशोर शुक्ला को हाई कोर्ट से श्रम न्यायालय हल्द्वानी का पीठासीन अधिकारी बनाया है। सुशील तोमर को ऊधम सिंह नगर से परिवार न्यायाधीश नैनीताल, मोहम्मद सुल्तान को रुड़की से परिवार न्यायाधीश देहरादून, ओम कुमार को देहरादून से ऊधमसिंह नगर, मनीष पांडे को उजाला भवाली से परिवार न्यायाधीश ऊधम सिंह नगर, शिवकांत द्विवेदी को ऊधमसिंह नगर से देहरादून, विवेक द्विवेदी को हरिद्वार से कोटद्वार, विक्रम को लोक अदालत नैनीताल तथा मनीष मोहन पांडे को उजाला से हरिद्वार भेजा गया है। 70 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें एडीजे के साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जज शामिल हैं।