कस्बे के विकास में साबित होगा न्यू डायमंड होटल नींव का पत्थर,,,

कस्बे के विकास में साबित होगा न्यू डायमंड होटल नींव का पत्थर,,,

कस्बे के विकास में साबित होगा न्यू डायमंड होटल नींव का पत्थर,,,

चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत व समाजसेवी रईश अल्वी ने फीता काटकर किया उद्घाटन,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में कई सौ की तादाद में पूर्व से ही गेस्ट हाउस व होटल बने हुवे है। यहां पर धार्मिक स्थल होने के कारण बाहर से भी जायरीन रोजाना सेकड़ो की तादाद में परिवार सहित आते है ओर इन गेस्ट हाउस में ही कमरे लेकर रहने का प्रबंध होता है। नगर पंचायत क्षेत्र के विकास को गति देते हुवे आज न्यू डायमंड होटल का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत अली व भाजपा नेता रईश शाह अल्वी ने फीता काट कर किया।इस मौके पर हाजी अहंमद,मुकर्रम साबरी, गुलजार अंसारी,अरसद साबरी, अकरम साबरी,नदीम साबरी,असलम साबरी,अमजद अली अय्याज, नईम ,ताबिश सफक्कत,नवाब साबरी मौजूद रहे।

उत्तराखंड