स्कूटी के सामने अचानक सांड आने पर उसका सींग युवक के सीने के हो गया आर-पार, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई,,,

स्कूटी के सामने अचानक सांड आने पर उसका सींग युवक के सीने के हो गया आर-पार, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई,,,

स्कूटी के सामने अचानक सांड आने पर उसका सींग युवक के सीने के हो गया आर-पार, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई,,,
उत्तराखंड:
स्कूटी के सामने अचानक सांड आने पर उसका सींग युवक के सीने के आर-पार हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी भी घायल हो गया। वहीं, चलती ट्रेन मेें मोबाइल छीनने के दौरान एक छात्र ने चोर का डटकर मुकाबला किया। लेकिन छीना-झपटी में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। जबकि चोर भाग निकला। दोनों दर्दनाक और सनसनीखेज घटनाएं कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी क्षेत्र में हुई।
—————-
केस नंबर- 1
धारचूला के कंज्योति खीम निवासी योगेश 24 वर्ष कुछ दिन पहले हल्द्वानी के बिंदुखत्ता इलाके में इंद्रानगर प्रथम निवासी अपनी बहन दीपा देवी के घर आया था। रात में योगेश अपने मित्र पुष्कर के साथ स्कूटी पर हल्द्वानी जा रहा था। हल्दूचौड़ स्टेट बैंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक उनकी स्कूटी के सामने एक सांड आ गया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान सांड ने योगेश के सीने में सींग मार दिया और वह आर-पार हो गया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। नाजुक हालत में पुलिस व राहगीरों ने निजी वाहन से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके मित्र पुष्कर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक के पिता की मौत हो चुकी है। जबकि उसकी चार बहनें व एक छोटा भाई है। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
—————-
बदहवास हुआ तीसरा दोस्त
योगेश व पुष्कर के साथ दूसरी स्कूटी पर उनका तीसरा दोस्त राहुल भी उनके पीछे से हल्द्वानी जा रहा था। योगेश व पुष्कर की स्कूटी के सांड से टकराने के बाद योगेश की नाजुक हालत को देखकर वह बदहवास हो गया। आमजन ने उसे संभाला। पुलिस ने युवक को उसकी मां तुलसी देवी के सुपुर्द कर दिया।
——————–
केस नंबर दो
ट्रेन के गेट पर मोबाइल चला रहा था युवक
उत्तर प्रदेश के ग्राम भूपतपुरा, थाना देवरनिया, जिला बरेली निवासी 25 वर्षीय दिलीप कुमार रुद्रपुर में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहता था और कपड़ों के शोरूम में सेल्समैन की नौकरी करता था। दिलीप नौकरी करने के साथ-साथ रुद्रपुर कालेज से स्नातक की पढ़ाई भी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, दिलीप अपने एक रिश्तेदार के साथ पूर्णागिरी जाने की बात कह रहा था। रिश्तेदार ने उसे देवरनियां बुलाया था। शुक्रवार को प्रात: आठ बजे दिलीप किच्छा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ। स्टेशन से रवाना होने के बाद दिलीप गेट पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा। इसी बीच किसी चोर ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। दिलीप उससे मुकाबला करने लगा और चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जीआरपी ने घायल को एसटीएच भेजा, जहां उसकी मौत हो गई है।

उत्तराखंड