आईपीएल मैच पर अवैध तरीके से सट्टे का धंधा चला रहे “अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह” के नौ आरोपियों को पुलिस कप्तान अजय सिंह की सटीक सूचना पर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,,

आईपीएल मैच पर अवैध तरीके से सट्टे का धंधा चला रहे “अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह” के नौ आरोपियों को पुलिस कप्तान अजय सिंह की सटीक सूचना पर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,,

आईपीएल मैच पर अवैध तरीके से सट्टे का धंधा चला रहे “अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह” के नौ आरोपियों को पुलिस कप्तान अजय सिंह की सटीक सूचना पर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,,
देहरादून:
आईपीएल मैच पर अवैध तरीके से सट्टे का धंधा चला रहे “अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह” के नौ आरोपियों को पुलिस कप्तान अजय सिंह की सटीक सूचना पर दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इन्होंने मैच पर नजर रखने के लिए फाइबर इंटरनेट के दो कनेक्शन लगवाए हुए थे। ये धंधा दुबई से संचालित किया जा रहा था।
प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मसूरी अनुज कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने अपनी टीम के साथ राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्राह्मण वाला गाँव में पुरुकुल रोड़ किनारे स्थित एक फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान आईपीएल पर सट्टे का धंधा चला रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान सिराज मेमन उम्र 26 वर्ष निवासी सिविल लाईन दुर्ग, छत्तीसगढ़, सौरभ फाल्के उम्र 23 निवासी थाना पुलिस लाईन चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी उम्र 20 वर्ष निवासी एसीसीएल कॉलोनी, कोरबा छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्यप्रदेश, सोनू कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी निकट मिन्हा कॉलेज थाना औरंगाबाद, बिहार, मोनू बिसाई उम्र 24 वर्ष निवासी ए स्टेट अम्बिकापुर थाना मल्ली थाना जिला सरगुआ छत्तीसगढ़, विकास कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी बरकर्जा जिला मुजफ्फरपुर बिहार, शिवम मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी निकट पानी का टंकी मठकुरेना थाना टिकरापार जिला रायपुर छत्तीसगढ़, शत्रुधन कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी नंरगी जीवनाथ थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। आरोपियों में सिराज मेनन से ये फ्लैट करीब बीस दिन पहले किराए पर लिया था। मौके पर पूछताछ में पता लगा कि वह यहां रहकर आईपीएल पर सट्टे का धंधा चला रहे हैं। इनके पास से सट्टे के हिसाब का नोट पैड, तीन डेबिट कार्ड, आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन, पांच एक्स टेंशन बोर्ड, दो जीयो बोर्ड आदि उपकरण बरामद हुए है। इस सफलता पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
————————————–
दुबई से संचालित हो रहा था “सट्टे का धंधा…..
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति संचालित करता है, और देहरादून में सटटे का काम सिराज मेनन देखता है। मोबाईल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट, लेजर, टाइगर व ऑल पैनल पर जाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जाता है। ऑनलाइन सट्टे की साइटों की आईडी व लिंक शुभम, निवासी छत्तीसगढ़ मोबाइल फोन के जरिए उपलब्ध कराता है। सटटे की सारी धनराशि ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है। हाल ही में आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर लगभग नौ लाख रुपए का कलेक्शन किया गया था, पूरे मैच में लगभग एक करोड का कलेशन किया जाना था। आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में आरोपियों के खातों में लगभग 20 करोड़ रू के ट्राजेक्शन की पुलिस टीम को जानकारी मिली है। ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है।
————————————–
ऐसे करते थे ऑनलाइन सट्टे का धंधा……
ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को एक लिंक भेजा जाता है, जिसे क्लिक करते ही उन्हें एक नंबर उपलब्ध हो जाता है, फिर उस नंबर को व्हाट्सएप से लिंक करके ग्राहक से संपर्क करते हुए उनका व्हाट्सएप डाटाबेस तैयार किया जाता है और सट्टा खिलाने में प्रयुक्त तीनो ग्लोबल साइटों में से ग्राहक द्वारा चयनित की गई साइट के माध्यम से उसे व्हाट्सएप के जरिए डिपाजिट स्लिप उपलब्ध कराते हैं जिसमें बैंक की डिटेल दी जाती है। बैंक खातों मे ही पैसो का लेनदेन होता है। पेमेंट साइट के बाद ग्राहक की आईडी जेनरेट होती हैं और पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराया जाता हैं। उसके बाद ग्राहक गूगल क्रोम के माध्यम से ग्लोबल साइट को खोलकर ऑनलाइन सट्टा लगाता है।
————————————–
टीम प्रभारी में…….
1:- अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी मसूरी
2:- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना राजपुर देहरादून
3:- व0उ0निरी0 सुमेर सिंह, थाना राजपुर देहरादून
4:- संदीप कुमार चौकी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून
5:- उ0नि0 नरेन्द्र कोटियाल थाना राजपुर देहरादून
6:- कानि0 सुभाष
7:- कानि0 अमित भट्ट
8:- कानि0 राजू शर्मा
9:- कानि0 सुशील पाल
10:- रि0कानि0 दिशान्त रावत
11:- हे0का0 चालक महावीर

उत्तराखंड