मुकद्दस सफर “हज” पर जाने वाले हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व टीकाकरण कैम्पों का आयोजन शुरू,,,

मुकद्दस सफर “हज” पर जाने वाले हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व टीकाकरण कैम्पों का आयोजन शुरू,,,

मुकद्दस सफर “हज” पर जाने वाले हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व टीकाकरण कैम्पों का आयोजन शुरू,,,
हरिद्वार:
मुकद्दस सफर “हज” पर जाने वाले हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व टीकाकरण कैम्पों का आयोजन शुरू होने जा रहे है। आगामी 6 मई को देहरादून उसके बाद पिरान कलियर, काशीपुर, सितारगंज, हल्द्वानी आदि में टीकाकरण कैम्प लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेशभर में हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प भी लगाए जाते है, जिसमे हज करने का तरीका और अरकान के बारे में ट्रेनर जानकारियां देते है। रविवार को हज यात्रियों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप ज्वालापुर स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में लगाया जाएगा, जिसमे मौलाना आरिफ कासमी हज यात्रियों को हज से संबन्धित जानकारियां देंगे। मदरसे के मास्टर साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल मदरसे में हज यात्रियों की ट्रेनिंग के लिए कैंप लगाया जाता है, कैंप में उलेमा हजरात हज यात्रियों को हज करने के अरकान की जानकारी देते है। इस साल भी रविवार 5 मई को मदरसे में “हज ट्रेनिंग कैंप” लगाया जाएगा, जिसमे मौलाना आरिफ कासमी व अन्य उलेमा लोगो को हज के सम्बंधित जानकारी देंगे, उन्होंने बताया कैंप के संबंध में यदि कोई जानकारी चाहिए तो इन नम्बर 9837030512, 9690979690 पर संपर्क कर सकते है। गौरतलब है कि इस साल उत्तराखंड से 1064 हज यात्री हज पर जा रहे है। हज कमेटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 9 मई को पहली फ्लाइट हज यात्रियों को लेकर रवाना होगी। वही उत्तराखंड हज कमेटी की ओर से 6 मई को देहरादून, 7 को पिरान कलियर हज हाउस, 9 को काशीपुर, 11 को सितारगंज व 12 मई को हल्द्वानी में टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे।

उत्तराखंड