नशे की लत पूरी करने के लिए लूट/चोरी, मोबाइल झपट्टा मार की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
नशे की लत पूरी करने के लिए लूट/चोरी, मोबाइल झपट्टा मार की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से झपटा हुआ मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 2 मई को दक्ष कुमार रवि पुत्र मगन सिंह निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बौगला तिराहा बहादराबाद के पास घर जाते समय अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाईल फोन रेडमी नोट 8 को छीनकर कर भाग गया। तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक विजय प्रकाश के सुपुर्द की गई। थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ ने एसआई विजय प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी, मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर आरोपी अब्दुल वहाब पुत्र शमशाद निवासी गली नम्बर 19 ग्रीन पार्क कालोनी रामपुर चुंगी को पुराना पथरी हाउस तिराहा बहादारबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन रेडमी बरामद किया गया, साथ ही एक अन्य मोबाईल फोन व एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशे का आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की गई थी। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमे में सम्बंधित धाराओं को बढ़ाते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 विजय प्रकाश, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, होमगार्ड जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।