जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया का पोता रक्षित वालिया संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,,,
हरिद्वार:
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया का पोता रक्षित वालिया संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। रक्षित बुधवार की शाम घर से ऋषिकेश जाने के लिए निकला था। लेकिन ना तो वह ऋषिकेश पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इस मामले में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वाले ने कनखल थाने में शिकायत देकर बताएं कि उनका पौत्र 19 वर्षीय रक्षित वालिया पुत्र अमित वालिया बुधवार की शाम घर से ऋषिकेश जाने के लिए निकला था। देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर उसे फोन किया तो संपर्क नहीं हो पाया। ऋषिकेश में जिस स्थान पर जाने के लिए वह निकला था। वहां संपर्क किया गया कि तो पता चला कि वह वहां भी नहीं पहुंचा है। उसके दोनो नंबर 6397485168 व 8791485168 भी बंद हैं। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जिससे परिजन बहुत परेशान है। पुलिस ने मोबाइल नंबर और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, परिजन भी अपने स्तर से रक्षित की तलाश में लगे हैं। परिजनों ने आमजन से भी इस बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना देने की अपील की है, सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा। किसी को भी रक्षित के बारे में कोई जानकारी हो तो जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के मोबाइल नंबर 98371 35028 या फिर इंस्पेक्टर कनखल के मोबाइल नंबर 9411112829 पर सूचना दे सकता है।