श्रीमद्भागवत कथा में प्रख्यात पंडित चंद्र मोहन कुलाश्री के द्वारा पंचम दिवस पर कथा व्यास संत श्री बद्री जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया बड़ा ही रोचक उल्लेख ,,,

श्रीमद्भागवत कथा में प्रख्यात पंडित चंद्र मोहन कुलाश्री के द्वारा पंचम दिवस पर कथा व्यास संत श्री बद्री जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया बड़ा ही रोचक उल्लेख ,,,

श्रीमद्भागवत कथा में प्रख्यात पंडित चंद्र मोहन कुलाश्री के द्वारा पंचम दिवस पर कथा व्यास संत श्री बद्री जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया बड़ा ही रोचक उल्लेख ,,,
रुड़की।
अशोक नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में प्रख्यात पंडित चंद्र मोहन कुलाश्री के द्वारा पंचम दिवस पर कथा व्यास संत श्री बद्री जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही रोचक उल्लेख किया।उन्होंने कृष्ण द्वारा पूतना जैसी कई आसुरी शक्तियों के संहार का भी वर्णन किया।अपने ओजस्वी वचनों से दामोदर लीला,चीर हरण लीला, गोवर्धन महोत्सव,कंस मर्दन तथा रुक्मणी विवाह के प्रसंगो से दर्शकों का ज्ञानवर्धन एवं लीला में रोचकता प्रदान की।उन्होंने कहा की श्रीमद् भागवत कथा लोक कल्याण का एक अहम अंग है,जिसको सुनने और मनन करने से मनुष्य जीवन का उद्धार हो जाता है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कथा सुनने से कलयुग में मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।आज के समय में कथा कब बड़ा ही महत्व है और यह हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान भी है।इस अवसर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन,स्वामी दर्शनानंद भारती,राज्य आंदोलनकारी समिति संरक्षक एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत,गुणानंद जुयाल,श्रीमती गुड्डी जुयाल,सरसू देवरानी,कैलाश चंद्र कुलाश्री,महेशानंद कुलाश्री, देवकी कुलाश्री,दिनेश कुलाश्री,समाजसेवी सतीश नेगी,पंडित सुनील ध्यानी, कैलाश ध्यानी,सुभाष बुडाकोटी,ओम प्रकाश कुकरेती,विमल नौटियाल, दुर्गा ध्यानी,पीयूष भट्ट,कमलेश डोभाल,हिमांशु कंडियाल,कमलेश पन्त,जानकी प्रसाद कुलाश्री,घनानंद कुलाक्षी, मुख्य आयोजक अनिल कुलाश्री,मुकेश कुलाश्री,कार्तिक कुलाश्री,श्रीमती आशा देवी,रूपेश भट्ट,शीतल कुलाश्री,सुशील कुलाश्री,स्वामी प्रेम प्रकाश,सुशील,योगेश्वर विजय सुंदरयाल,हीरामणि कुलाश्री,रजनी कुलाश्री, बुद्धि बल्लभ बुडाकोटी,रमेश चंद्र खंतवाल,कलावती खंडवाला,यशोदा बुडाकोटी, प्रकाश चंद्र कुलाश्री,सरस्वती कुलाश्री, घनानंद कुलाश्री,उषा कुलाश्री,सांची भार्गव सहित भक्तगण मौजूद रहे।

उत्तराखंड