चिकनगुनिया/डेंगू और मलेरिया के रोकथाम लिए स्वास्थ्य विभाग ने की गाइडलाइन जारी,,,
बीमारियों को लेकर सवास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
रुड़की।
चिकनगुनिया/डेंगू और मलेरिया के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।। वही सिविल अस्पताल रुड़की ने भी तैयारी शुरू कर दी है लेकिन अभितक कोई भी मरीज नही मिला है।।वही सीएमएस डाक्टर संजय कंसल का कहना है अस्पताल प्रबंधन ने सरकार द्वारा मिली गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है और आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।फिलहाल अभीतक चिकनगुनिया,मेलरिया और डेंगू का कोई भी मरीज नहीं मिला है।।