मदरसा बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह नहीं, 63 छात्र  मौलवी, आलिम और कामिल परीक्षा से गैर हाजिर,रहमानिया मदरसे में चल रही परीक्षा,,,

मदरसा बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह नहीं, 63 छात्र मौलवी, आलिम और कामिल परीक्षा से गैर हाजिर,रहमानिया मदरसे में चल रही परीक्षा,,,

मदरसा बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह नहीं, 63 छात्र मौलवी, आलिम और कामिल परीक्षा से गैर हाजिर,रहमानिया मदरसे में चल रही परीक्षा,,,
रुड़की।
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं रुड़की के अरबी रहमानिया मदरसे में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है इस परीक्षा में लगभग 253 छात्र छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन 190 छात्र इस परीक्षा में उपस्थित रहे। जबकि 63 छात्र इस बार अनुपस्थित रहे। जिनमे 34 मौलवी और 11आलिम के छात्र शामिल हैं। ऐसा लगता है की मदरसे के छात्रों का इस परीक्षा से मोह भंग हो रहा है या वह इस परीक्षा को लेकर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं कामिल की प्रथम परीक्षा में 6 द्वितीय वर्ष में 2और तृतीय वर्ष में भी दो छात्र अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा को लेकर जहां उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के कर्मचारी रहमानिया अरबी मदरसे में पहुंचे हैं तो वहीं रहमानिया अरबी मदरसा प्रबंधन ने भी इस परीक्षा को लेकर उचित इंतजाम किए हैं।रहमानिया अरबी मदरसे के प्रबंधक मौलाना अजहरूल हक कासमी ने बताया की परीक्षा का समय सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रखा गया है इस परीक्षा में 190 छात्र छात्राएं अरबी फारसी में मुंशी, मौलवी,आलिम फाजिल कामिल की परीक्षा दे रहे हैं परीक्षा में किसी तरह की छात्र छात्राओं को परेशानी ना हो इसके खास इंतजाम किए गए हैं । वहीं रहमानिया अरबी मदरसे के प्रशासक मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया की छात्रों की परीक्षा को लेकर उचित इंतजाम किए गए हैं परीक्षा को लेकर मदरसा प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है।किसी भी छात्र को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

उत्तराखंड