ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से लायी धर,,,

ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से लायी धर,,,

ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से लायी धर,,,
हरिद्वार:
ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से धर लाई। महिला के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई, पूछताछ के बाद आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल बीती 15 मार्च को ओम ज्वैलर्स बहादराबाद के स्वामी संजीव कुमार वर्मा ने बहादराबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी दुकान से अज्ञात चोर ने ज्वैलरी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे एक सन्दिग्ध महिला नजर आई, महिला का फोटो निकालकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप प्रकाश में आया कि महिला दिल्ली सीलमपुर निवासी है। जिसपर अपर उपनिरीक्षक तरुण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस टीम ने स्थनीय पुलिस को साथ लेकर आरोपी महिला को दिल्ली सीलमपुर स्थित उसके सोनम ब्यूटी पार्लर स्व धरदबोचा। महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा माजरा खोलकर रख दिया। आरोपी महिला ने बताया उसका नाम सोनम पत्नी साहने आलम निवासी मकान नम्बर बी 313 न्यू संजय अमर कॉलोनी शाहदरा दिल्ली की रहने वाली है। उसने बताया 15 मार्च को उसने ओम ज्वैलर्स पीठ बाजार बहादराबाद से ज्वैलरी चोरी की थी। चोरी की घटना, बीमार पति और बच्चो के खर्च को लेकर की गई थी। चोरी की गई ज्वैलरी में से आधा सामान बेच दिया, बाकी सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया आरोपी महिला बेहद शातिर किस्म की चोर है, जिसे पूछताछ करने में बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक तरुण कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, नितुल यादव व होमगार्ड बबली शामिल रही।

उत्तराखंड