साल भर से ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन रही टूटी पुलिया आय दिन हादसों का बन रही सबब,,,

साल भर से ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन रही टूटी पुलिया आय दिन हादसों का बन रही सबब,,,

साल भर से ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन रही टूटी पुलिया आय दिन हादसों का बन रही सबब,,,
रुड़की:
पिछले साल भर से ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन रही टूटी पुलिया आय दिन हादसों का सबब बन रही है, और स्थानीय जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नही है, बिडम्बना देखिए इसी गांव में जिलापंचायत सदस्य से लेकर ब्लॉक प्रमुख तक निवास करते है लेकिन इस समस्या का समाधान कराने में वो भी कोई दिलचस्पी नही दिखा पाए, हालात ये है कि आये दिन टूटी पुलिया में राहगीरों के वाहन फस रहे है और हादसों का शिकार हो रहे है।
जी हां मामला रुड़की ब्लॉक के बढ़ेडी राजपुतान गाँव का है। जहां पिछले साल’भर से एक पुलिया क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी है। जिसके कारण आये दिन राहगीर मुसीबतों का सामना करने को मजबूर हो रहे है। रविवार को भी एक कार टूटी पुलिया में जा गिरी, स हादसे में जनहानि तो नही हुई लेकिन माली नुकसान जरूर हुआ। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि इसी गांव में ब्लॉक प्रमुख से लेकर जिलापंचायत सदस्य निवास करते है लेकिन इस समस्या का वह भी कोई समाधान नही करा पाए, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।

उत्तराखंड